Ranchi: भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि मोदी सरकार का वर्तमान बजट अमीरों को और अमीर बनाने के लिए है, जबकि ग्रामीण रोजगार का कानूनी अधिकार, मनरेगा, छीनने के लिए यह आर्थिक हमला है. यह बजट निम्न आय वर्ग की आय को और संकुचित करेगा. कृषि के लिए किए गए वादे भी बस जुमलेबाजी साबित हुए हैं. मोदी सरकार ने इस बजट में झारखंड के प्रति बदले की भावना को प्रकट किया है. विनिवेशीकरण और विनियमन की रफ्तार को बढ़ाने वाला यह बजट सार्वजनिक क्षेत्रों में कारपोरेट लूट को बढ़ावा देगा, सुरक्षित नियोजन पर घातक हमला करेगा, छंटनी को प्रोत्साहित करेगा और नौकरियों की समाप्ति में तेजी लाएगा.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आठ नक्सली मार गिराये..
[wpse_comments_template]