आनाकानी करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर होगी कार्रवाई : डीसी
Bokaro : बोकारो जिले के 11 निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों में गर्भवती महिलाएं नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड करा सकेंगी. डीसी विजया जाधव के निर्देश पर झारखंड सरकार के जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत उक्त क्लिनिकों के साथ एमवोयू किया गया है. अल्ट्रासाउंड जांच का शुल्क (प्रति महिला 425 रुपए) विभाग की ओर से सीधे निजी क्लिनिक को भुगतान किया जाएगा. डीसी ने चयनित क्लिनिकों को हिदायत दी है कि अल्ट्रसाउंड करने में आनाकानी करने या गर्भवती महिलाओं को बेवजह परेशान करने की स्थिति में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इन निजी क्लिनिकों के साथ हुआ है एमओयू
सदर अस्पताल बोकारो सहित जिन निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक या /अस्पतालों के साथ एमओयू किया गया है उनमें लाइफ लाइन अस्पताल चास, कल्याण डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर पेटरवार, एनएम मेमोरियल अस्पताल गोमिया, एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर सिटी सेंटर बोकारो सेक्टर 4, न्यूरो स्कैन डायग्नोस्टिक फुसरो, डिजिटल डायग्नोस्टिक सेंटर सेक्टर 4 बोकारो, निरोग हेल्थ केयर सेंटर सेक्टर 4 सर्कस मैदान बोकारो, भारत अल्ट्रासाउंड नावाडीह, मां शारदे एडवांस अल्ट्रासाउंड सेंटर गोमिया, मां मनसा अस्पताल जैनामोड़ व चेस्ट अस्पताल (अल्ट्रासाउंड सेंटर) जैनामोड़ शामिल हैं. बोकारो के सिविल सर्जन ने इस बाबत सभी संबंधित अल्ट्रासाउंड संचालकों को पत्र भेजकर गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर सभी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों (एमओआईसी) को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : फोर्ब्स की दुनिया के 10 सबसे पावरफुल देशों की सूची से भारत बाहर, अमेरिका नंबर वन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3