Patna : राजधानी पटना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां मरीन ड्राइव पर एक साथ 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना ने मौके पर अफरा-तफरी मचा दी. हालांकि राहत की बात यह है कि आसपास के लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे. किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई.
दो वाहन चालक मौक़ा देखकर भाग निकले
घटना के बाद दो वाहन चालक मौका देखकर भाग निकले. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीन गाड़ियों को जब्त कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी. हादसे के कारण मरीन ड्राइव पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.
बैटरी कार बंद होने के कारण हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सभ्यता द्वार के पास मरीन ड्राइव पर तेज रफ़्तार बैटरी कार अचानक बंद हो गई. इसके बाद पीछे से आ रही इनोवा गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मारी. इसी दौरान पीछे आ रही चार और गाड़ियां ब्रेक लगाने से पहले डिवाइडर से टकराईं और फिर एक-दूसरे से भिड़ गईं. इस हादसे में गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं गाड़ी में सवार लोगों को भी हल्की चोटें आईं है. घायलों को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3