Ramgarh: बरकाकाना ओपी क्षेत्र के अमवाटांड़ में बीते बुधवार रात सरस्वती पूजा के विर्सजन जुलुस मेंं दो पक्षों के विवाद के बाद गुरुवार को शांति समिति की बैठक ओपी परिसर में आयोजित की गयी. जिसमें पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार, ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा उपस्थित थे. बैठक के दौरान दोनों पक्षों से बारी-बारी घटना की जानकारी ली गयी. बैठक में आपसी सौहर्द, सदभाव शांति के साथ रहने का निर्णय लिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना देते हुये सबसे पहले शांति स्थापित करना सबकी जबावदेही है.
उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. महौल को बिगाड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी. मौके पर एसआई हरदुगन होरो, अरविंद कुमार सिंह, शहनवाज खान, परीक्षित महतो, मुखिया मोकिम आलम, वार्ड पार्षद विनोद तिवारी, प्रदीप शर्मा, गीता देवी, हरिरत्नम साहू, सुदर्शन महतो, मोबिन खान, तुलेश्वर उरांव, जहीर अंसारी, सुल्तान अंसारी, मो मुस्लिम, मो इलियास, मो इमामुल अंसारी, गिरीशंकर महतो, मो आजाद, गोविंद बेदिया आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने का मामला नया नहीं, 2009 में 747 को भेजा गया था : विदेश मंत्री
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3