NewDelhi : महाराष्ट्र चुनाव में मतदाता सूची को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. विपक्ष चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा कर रहा है. आज शुक्रवार को नये सिरे से विपक्ष फिर एक बार हमलावर हुआ है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित शिवसेना सांसद संजय राउत, एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने आज दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन कल्ब पर ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को घेरा.
#WATCH | Delhi | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “We have been saying to the election commission that we are finding anomalies. We need the voter list – names and addresses of the voters of Maharashtra. We need the voter list of the Lok Sabha election. We need… pic.twitter.com/5waNJGIhb2
— ANI (@ANI) February 7, 2025
#WATCH | Delhi | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “If the Election Commission of the country is ‘alive’ – they must answer what Rahul Gandhi ji has asked. But, the election commission won’t reply as they have become the slave of the govt which was formed… From where… pic.twitter.com/dj9i9dm8IM
— ANI (@ANI) February 7, 2025
#WATCH | Delhi | NCP-SCP leader Supriya Sule says, “…We want re-elections on the ballot paper to be held even at those constituencies where our candidates have won… 11 seats are such where we lost the elections because of confusion between party symbols. Even the party in… pic.twitter.com/FzZ7rS9wwc
— ANI (@ANI) February 7, 2025
हमारी टींम ने वोटर्स और वोटर लिस्ट की स्टडी की
राहुल गांधी ने कहा, हम यहां आपके सामने महाराष्ट्र में पिछला चुनाव लड़ने वाले पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हम चुनाव के बारे में कुछ जानकारी साझा कर रहे हैं. राहुल ने कहा, हमारी टींम ने वोटर्स और वोटर लिस्ट की स्टडी की. हमें कई अनियमितताएं मिली हैं. राहुल गांधी ने कहा, विशेष रूप से लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले और उसमें विश्वास रखने वाले युवाओं के लिए, इन निष्कर्षों के बारे में जागरूक होना और उन्हें समझना जरूरी है.
2024 के विधानसभा चुनाव में 39 लाख मतदाता जुड़े
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की मतदाता सूची को लेकर कहा, 2019-2024 तक 32 लाख मतदाता जोड़े गये. 2024 के लोकसभा और 2024 के विधानसभा चुनाव में 39 लाख नये मतदाता जुड़े. कहा कि हम आयोग से सिर्फ़ लोकसभा चुनाव की महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट और विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट मांग रहे हैं. फिर कहा, विधानसभा 2019 और 2024 के बीच 32 लाख वोटर्स थे. लोकसभा 2024 और विधासभा 2024 के बीच 39 लाख वोटर्स आ गये. पूछा कि अतिरिक्त मतदाता कहां से आ गये.
विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की जीत का अंतर मतदाता सूची में जोड़े गये अंतर के बराबर
आरोप लगाया कि पांच साल में जितने वोटर्स जोड़े गये थे, उससे ज्यादा वोटर्स पांच महीनों में मतदाता सूची मे जोड़े गये. राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी गंभीर अनियमितताओं को सामने लाती है. कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की जीत का अंतर मतदाता सूची में जोड़े गये अंतर के बराबर है. राहुल गांधी यही नहीं रुके. उन्होंने चुनाव आयोग की आलोचना करते हुए चुनाव आयुक्त के चयन का मुद्दा भी उठाया.
एनसीपी-एससीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा, हम चाहते हैं कि उन निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतपत्र पर दोबारा चुनाव हों, जहां हमारे उम्मीदवार जीते हैं. 11 सीटें ऐसी हैं, जहां हम पार्टी प्रतीकों के बीच भ्रम के कारण चुनाव हार गये. यहां तक कि सत्ता में मौजूद पार्टी ने भी इसे स्वीकार कर लिया है.. हम केवल चुनाव आयोग से निष्पक्ष होने की मांग करते हैं.
शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, अगर देश का चुनाव आयोग जीवित है, तो उन्हें राहुल गांधी जी ने जो पूछा है उसका जवाब देना चाहिए. लेकिन, चुनाव आयोग जवाब नहीं देगा क्योंकि वे महाराष्ट्र में बनी सरकार के गुलाम बन गये हैं. ये अतिरिक्त 39 लाख मतदाता कहां जायेंगे? वे बिहार जायेंगे. हमने उनमें से कुछ को दिल्ली चुनावों में देखा है. वे अब बिहार और फिर यूपी जायेंगे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3