Search

संसद भवन में बिहार एनडीए के 30 सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात की, तस्वीरें खिंचवाई

NewDelhi/Patna :  बिहार एनडीए के 30 सांसद आज शुक्रवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है. मुलाकात की तस्वीर सामने आते ही बिहार में सियासी तापमान बढ़ गया. बता दें कि इसी साल बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं. यह देखते हुए एनडीए सांसदों की पीएम मोदी से मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है.

भाजपा सांसद ने पीएम को मधुबनी पेंटिंग, पाग और शॉल भेंट किये

केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पीएम को तोहफे में मंत्रालय का एक बुकलेट उपहार स्वरूप भेंट किया. दरभंगा से भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर ने पीएम को मधुबनी पेंटिंग, पाग और शॉल भेंट किये. जदयू सांसद लवली आनंद ने पीएम मोदी को पुष्प गुच्छ भेंट किया. तस्वीर में पीएम मोदी की बायीं ओर केंद्रीय मंत्री और एलजेपी आर सांसद चिराग पासवान और दाहिनी ओर जदयू सांसद ललन सिंह नजर आये. ललन सिंह की बगल में जदयू के राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा और चिराग पासवान कीबगल में बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह थे.

  भाजपा, जदयू और एलजेपी सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर धन्यवाद दिया

भाजपा, जदयू और एलजेपी के सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उनको धन्यवाद दिया. इस बार केंद्रीय बजट में बिहार के लिए किये गये प्रावधान को लेकर एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.  दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय बजट में बिहार खासकर मिथिला क्षेत्र को प्राथमिकता दी गयी है. जनकल्याण और जन आकांक्षाओं को समर्पित यह बजट मिथिला के लिए वरदान साबित होगा. केंद्रीय कपड़ा मंत्री भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री से समय लेकर हमलोगों ने बजट में बिहार के लिए कई योजनाएं देने के लिए धन्यवाद दिया.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें 
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

   
Follow us on WhatsApp