Latehar: अगर आप अपनी बाइक या कार से शहर में निकले हैं और किसी ऐसे जगह अपनी बाइक व कार पार्क कर देते हैं आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. सड़क सुरक्षा और शहर में आये दिन लगने वाली जाम से निजात पाने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को नगर पंचायत लातेहार क्षेत्र में जिला परिवहन कार्यालय एवं नगर पंचायत के द्वारा संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया गया.
मौके अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व नगर प्रशासक राजीव रंजन मुख्य रूप से मौजूद थे. शहर के धर्मपुर चौक से सर्किट हाउस तक नो पार्किंग एवं सड़क में अनावश्यक रूप से लगाने वाले बस, टेंपो एवं कार चालकों से जुर्माना वसूला गया. बस से दो हजार रुपये, टेंपू, व कार से 55 सौ रुपये जुमार्ना वसूला गया. नगर पंचायत के द्वारा कुल नौ हजार रुपये राजस्व की वसूली वाहन जांच के दौरान की गयी.
मौके पर एमवीआई सुनील कुमार, नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, अकाउंटेंट राहुल गुप्ता, रोड सेफ्टी के इंजीनियर ऋषि कुमार आदि उपस्थित थे. एसडीओ ने बताया कि बताया कि यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने आम लोगों से सड़कों पर अनाधिकृत रूप से अपनी वाहनों को नहीं लगाने की अपील की. कहा कि सड़कों पर अनाधिकृत रूप से वाहन लगाने पर कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें – LG के निर्देश पर एसीबी की टीम भाजपा के 15-15 करोड़ रुपये के ऑफर के आरोपों की जांच के लिए केजरीवाल के आवास पर पहुंची
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3