Jamua (Giridih) : जमुआ प्रखंड के धरचांची में नव निर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सह श्री रामचरित मानस महायज्ञ दो मार्च से शुरू होगा. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. शुक्रवार को गांव भ्रमण कर ध्वजारोहण किया गया. पूरे गांव का भ्रमण कर समस्त देवी देवताओं का आवाहन किया गया. भ्रमण शोभायात्रा में बड़ी संख्या में प्रबुद्ध लोग व समाजसेवी महिला-पुरुष शामिल हुए. सबसे आगे यज्ञाचार्य पंडित कृष्णानंद शास्त्री व उपाचार्य महेश्वर पंड़ा वैदिक ऋचाओं का सस्वर पाठ करते चल रहे थे. उनके पीछे प्रधान यजमान दंपती और उनके पीछे ध्वजा पताका लिए कमेटी के लोग चल रहे थे. कतारबद्ध महिलाएं यात्रा की शोभा बढ़ा रही थीं.
आचार्य पंडित कृष्णानंद शास्त्री ने कहा कि यज्ञ से विचारों में शुद्धता आती है. धर्म का ज्ञान होता है और समस्त जीवों का कल्याण होता है. पर्यावरणीय संतुलन कायम रहता है. 2 मार्च से शुरू हो रहे महायज्ञ में वाराणसी के विद्वान पंडित पंकज पाठक अपनी टीम के साथ भाग लेंगे. गांव भ्रमण व ध्वाजारोहण के मौके पर विकास यादव, कपिलदेव साव, चुन्नू ठाकुर, अशोक राय, बालेश्वर यादव, दासों राणा, अमर सिंह, लालजीत साव, भुनेश्वर यादव, अनिल महथा, नित्यानंद सिन्हा, दिलीप साहू, घनश्याम यादव, वीरेंद्र यादव, नारायण राणा, पंकज सिन्हा आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : नये आयकर बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, सोमवार को संसद में किया जायेगा पेश
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3