Ramgarh: पुलिस ने संगीता देवी हत्याकांड में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि गोला थाना क्षेत्र के परसाडीह कुसुमडीह स्थित पुल के नीचे पुलिस को भूचुंगडीह निवासी विजय निषाद की 27 वर्षीय पत्नी संगीता देवी की लाश मिली थी. उस हत्या के मामले में रजरप्पा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को पूरी कागजी करवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी की गिरफ्तारी उनके घर से प्रभारी थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक विकाश कुमार, रोहित राज सिंह, अखिलेश सिंह ने किया.
आरोपी भुचुंगडीह निवासी बासुदेव केवट उर्फ प्रकाश पिता कुज्जर केवट के खिलाफ धारा 140 (1), 103 (1), 238, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. दरअसल बीते 26 जनवरी से ही संगीता देवी लापता थी. इसकी जानकारी रजरप्पा थाना में दी गई थी. वहीं गोला थाना क्षेत्र के परसाडीह कुसुमडीह स्थित पुल के समीप 3 फरवरी की सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने शव को देख पुलिस को इसकी सूचना दी थी. शव मिलने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में थी. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
रजरप्पा थाना के प्रभारी थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ परमेश्वर कुमार के द्वारा एक टीम का गठन किया गया. जिसमें मेरे अलावे अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह व विकास कुमार को शामिल किया गया. जिसके बाद छापामारी अभियान चलाकर मुख्य आरोपी को रजरप्पा थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया. सभी कागजी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया. उन्होंने आगे कहा कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हत्या में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – भाजपा को जीत की बधाई, हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे : केजरीवाल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3