Ranchi: अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन एकात्मता यात्रा 2025 के तृतीय दिवस शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के साथ संवाद सील प्रतिनिधियों ने अपने इस यात्रा का अनुभव साझा किया. इस दौरान संजय सेठ ने कहा कि भारतीय विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र छात्र संगठन है, जो एकात्मक का भाव भारत के प्रत्येक नागरिक के अंदर जागृत कर सकती है. क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि पूर्वोत्तर की संस्कृति बहुत ही समृद्ध संस्कृति है.
शुक्ल ने कहा कि कई वर्षों तक खुद को पूर्वोत्तर से दूर रख रहे थे. इसलिए वहां की सभ्यता वहां के संस्कृति से अनजान थे. लेकिन सेल जैसे कार्यक्रम के माध्यम से सन 1966 से ही पूर्वोत्तर भारत को शेष भारत के साथ जोड़ने का काम कर रहा है. बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान में भ्रमण किया. इसमें कई प्रकार के लैब एवं विज्ञान से जुड़ी रासायनिक प्रक्रियाएं, रॉकेट्री साइंस औऱ कई प्रकार के जानकारियां उपलब्ध कराई गई. सरला बिरला विश्वविद्यालय का भ्रमण किया. जहां शिक्षा के विविधता को महत्व बताया.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली चुनाव : आप की हार के बीच दिल्ली सचिवालय सील किये जाने की खबर, फाइलें सुरक्षित रखने का आदेश
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3