Ranchi: कला संस्कृति के क्षेत्र में विश्व स्तर पर झारखंड का नाम रौशन करने वाले पद्मश्री महावीर नायक से सोमवार को जेएलकेएम नेता देवेद्र नाथ महतो उनके आवास पर मिले. उन्हें अंग वस्त्र औऱ फूल का गुच्छा देकर सम्मानित किया. कहा कि महावीर नायक पद्मश्री सम्मान 2025 के लिए चुने गए हैं. यह लोकगीत भीनसरिया राग के गीतकार हैं. ये 83 वर्ष के हैं, इसके बाद भी इन्होंने झारखंड के लोकगीत को बचाकर रखा है. युवाओं को प्रेरित किया है.
कहा कि महावीर नायक ने झारखंडियों का मान सम्मान अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है. इनके योगदान पर झारखंड हमेशा गर्व करेगा. इन्होंने झारखंडी भाषा संस्कृति कला संरक्षण कार्य में जो कीर्तिमान स्थापित किया है, वह सराहनीय है. ये करीब 60 वर्षों से झारखंडी संस्कृति को संरक्षित, संवर्द्धन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इन्होंने अब तक 5000 से ज्यादा लोकगीत, रूपक व नाटक की रचना कर चुके हैं. वहीं एक हजार से ज्यादा गीतों का संग्रह भी किया है. मौके पर चंदन कुमार, केसी मेहता, रवि सिंह, सिकन्दर, संजय नायक, विक्की, बंटी समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – EXCLUSIVE: ED ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा – पूजा सिंघल को न दिया जाए कोई विभाग, केस कर सकती हैं प्रभावित
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3