Ranchi: पलामू जिले के ऐतिहासिक पलामू किले के जीर्णोद्धार की संभावना बढ़ गई है. झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से नई दिल्ली में मुलाकात की और इस मुद्दे पर चर्चा की. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि किला क्षेत्र का रख-रखाव और सौंदर्यीकरण केंद्रीय पुरातत्व विभाग द्वारा तब तक नहीं किया जा सकता, जब तक कि किले की जमीन को पुरातत्व विभाग को हस्तांतरित नहीं किया जाता. यदि राज्य सरकार और निजी संस्थाओं से राष्ट्रीय संरक्षण कोष को फंड मिल जाता है, तो केंद्रीय पुरातत्व विभाग किले के संरक्षण और जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर सकता है. झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि वे इस दिशा में राज्य सरकार और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व फंड से सहयोग जुटाने का प्रयास करेंगे.
इसे भी पढ़ें – EXCLUSIVE: ED ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा – पूजा सिंघल को न दिया जाए कोई विभाग, केस कर सकती हैं प्रभावित
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3