उपायुक्त ने दवा खाकर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का किया शुभारंभ
Dhanbad : धनबाद जिले में सोमवार को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) के तहत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू हुआ. डीसी माधवी मिश्रा ने सदर अस्पताल में बनाए गए सेंटर पर डीईसी व एल्बेंडाजोल की टैबलेट खाकर अभियान का शुभारंभ किया. यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा. डीसी ने कहा कि 11 से 25 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को डीईसी व एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाएगी. उन्होंने धनबाद जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए जिले वासियों से दवा जरूर खाने की अपील की. कहा कि एमडीए के दौरान वर्ष में एक बार डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा की खुराक लेने से इस लाइलाज रोग पर नियंत्रण पाया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व अत्यंत वृद्ध एवं गंभीर बीमार व्यक्ति को दवा की खुराक नहीं लेनी है. दवा खाली पेट नहीं खाएं.
डीसी ने फाइलेरिया से पीड़ित दो मरीजों को किट भी प्रदान किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी, वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह, डीएलओ डॉ मंजू दास, शुभम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में आम श्रद्धालु की तरह दिखे पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3