BGR कंपनी के मैनेजर, JMM नेता सहित कई की हत्या में शामिल अमन साव गिरोह के आशीष साहू के विदेश भागने की खबर.
Ranchi : बीजीआर कंपनी के मैनेजर, झामुमो नेता सहित कई की हत्या में शामिल अमन साव गिरोह के आशीष साहू के विदेश भागने की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आशीष साहू फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग गया, इस बात का खुलासा तब हुआ जब गढ़वा और रामगढ़ पुलिस आशीष साहू का प्रोडक्शन वारंट लेकर सिमडेगा जेल पहुंची. वहां पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि वो 23 जनवरी 2025 को ही जेल से निकल चुका है. इधर सोशल मीडिया पर रूद्रा साहू के नाम से आशीष का पासपोर्ट वायरल हो रहा है. ऐसे में यह आशंका जतायी जा रही है कि आशीष फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया.
साल 2020 में गिरफ्तार हुआ था आशीष साहू
अपराधी अमन साहू का राइट हैंड कहा जानेवाला आशीष साहू को स्पेशल टीम ने फरवरी 2020 को लातेहार से गिरफ्तार किया था. बीजीआर कंपनी के बड़ा सयाल क्षेत्र के मैनेजर मल्लिकार्जुन रेड्डी, झामुमो नेता गहन टुडू सहित अन्य लोगों की हत्या के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. इसके खिलाफ चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ और लोतहार में करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. यह मूल रूप से चतरा के सिमरिया का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक, अमन साहू से जुड़ने से पहले यह उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के लिए भी काम करता था. संगठन में रहते हुए भी इसने कई वारदातों को अंजाम दिया था.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें