Hazaribagh: गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में संविधान गौरव अभियान पर लेक्चर सीरीज का आयोजन हुआ. इसमें विभावि के पीजी राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा भी शामिल हुई. उन्होंने संविधान एवं क्षेत्रीय विकास के असंतुलन की समस्या पर अपने विचार दिये. साथ ही स्मार्ट सिटी के साथ-साथ स्मार्ट विलेज विकसित करने की वकालत की. कहा कि बौद्धिक चेतना से ही संविधान का संकल्पना साकार होगी. कहा संविधान ने सभी को समान अधिकार दिया है. इसे सही तरीके और समान रूप से हर प्रदेश में लागू किया जाए, तो क्षेत्रीय विकास के असंतुलन की समस्या समाप्त हो सकती है.
कहा कि सर्वप्रथम महात्मा गांधी ने भी इस विषय को अपनी पुस्तक हिंद स्वराज में उठाई थी, जिसमें ग्राम स्वराज्य से आजाद भारत के नवनिर्माण की राह बताई थी. लेकिन उस पुस्तक के संदेश पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया. शहर के विकास पर तो ध्यान केंद्रित किया गया, लेकिन गांव पिछड़ता चला गया. कुछ राज्यों केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा आदि में विकास की धाराएं बहीं, लेकिन बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि पिछड़े राज्यों की श्रेणी में रहा. अन्य प्रांत विकासशील के दर्जे में गिने जाते हैं. पिछड़े राज्यों में बौद्धिक और राजनीतिक जागरुकता नहीं रहने की वजह से गांवों के विकास की ओर ध्यान नहीं दिया गया.
इसे भी पढ़ें – माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर अधिकारियों के साथ CM योगी ने बैठक की, महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों पर बरसे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3