Ranchi: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी में छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए ऑनलाइन प्रेरणात्मक वेबिनार हाउस द जोश, अनलॉक योर पोटेंशियल, एक्सल इन बोर्ड्स एंड वियोंड का आयोजन किया. इस वेबिनार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी सचिदानंद दि. तिग्गा, रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज सहित कई विशेषज्ञों ने छात्रों को संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में रफ्ता-रफ्ता बढ़ रही गर्मी, 2 डिग्री चढ़ा तापमान
छात्रों को दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव उमाशंकर सिंह ने छात्रों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी में जो भी शिक्षक, उच्च स्तरीय अधिकारी लापरवाही बरतेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने छात्रों से कहा कि परीक्षा की तैयारी में आत्मविश्वास और सकारात्मकता का महत्व है.
वेबिनार में शामिल हुए विशेषज्ञ
वेबिनार में रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, एसडीइओ अभिषेक झा, शैक्षणिक सलाहकार मनोहर लाल, स्कूल मैनेजर डॉ. अशोक कुमार, शुभेंदु मजूमदार सहित कई विशेषज्ञों ने छात्रों को संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें –SC ने कहा, जब अपराधी सरकारी नौकरी नहीं पा सकता, तो दोषी नेता चुनाव कैसे लड़ सकता है… सरकार- EC से जवाब मांगा