Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के दांतू स्थित रविदास टोला में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गई. संत रविदास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर जिला बीस सूत्री कमिटी के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक, झामुमो नेता विनय कपूर, स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर नायक, महेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास ने भक्ति की जो पाठ पूरी दुनिया को पढ़ाई, उसे भारत के लोग अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने बताया था कि मानव प्रेम से ही भगवान को.प्राप्त किया जा सकता है. बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने कहा कि संत रविदास भारत के महान संतो मे से एक थे. स़ंत रविदास ने अपने वचनों एवं दोहों से भक्ति की अलग छाप दुनिया मे छोड़ी. झामुमो नेता विनय कपूर ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने भक्ति व करुणा की जो रसधार बहाकर प्रेम का संदेश दिया, उसे हमें अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है. इस दौरान भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री योगेंद्र प्रसाद के पुत्र ने किया. वहीं भंडारा का भी आयोजन किया गया. मौके पर छोटेलाल रविदास, आशिष रविदास, राजेश रविदास, भुनेश्वर रविदास, सुरेश रविदास, अजित रविदास, कृष्णा रविदास सहित अन्य लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-two-former-bjp-divisional-presidents-join-congress/">बोकारो
: भाजपा के दो पूर्व मंडल अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

बोकारो : दांतू में श्रद्धा के साथ मनाई गई संत रविदास की जयंती
