NewDelhi : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बुधवार को 150 करोड़ की लागत से दिल्ली में बने अपने नये कार्यालय परिसर केशव कुंज का उद्घाटन किया. आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित परिसर लगभग 5 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है. खबरों के अनुसार परिसर में तीन टावर, ऑडिटोरियम, पुस्तकालय, अस्पताल और एक हनुमान मंदिर शामिल हैं. बताया गया है कि भवन का निर्माण सार्वजनिक दान से मिले 150 करोड़ की लागत से हुआ है. इसका उद्देश्य संघ के बढ़ते कार्यों को समर्थन देना है. 75,000 लोगों ने 5 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक का योगदान किया है.
केशव कुंज चार एकड़ में फैला हुआ है यह भाजपा के मुख्यालय से भी बड़ा है
कार्यालय परिसर दिल्ली के झंडेवाला में स्थित है. यह चार एकड़ में फैला हुआ है. यह भाजपा के मुख्यालय से भी बड़ा है. आरएसएस के नये मुख्यालय में तीन टावर हैं. इनके नाम साधना, प्रेरणा और अर्चना रखे गये हैं. इन टावरों में कुल मिलाकर 300 कमरे हैं. साधना टावर में संगठन के कार्यालय हैं. अन्य दोनों टावरों में आवासीय परिसर हैं. आवासीय टावरों के बीच एक बड़ा खुला स्थान है. यहां बगीचा और आरएसएस के संस्थापक केशव बालिराम हेडगेवार की मूर्ति स्थित है. जानकारी के अनुसार केशव कुंज परिसर में स्थित पार्किंग में 135 कार पार्क की जा सकती है. भविष्य में पार्किंग 270 कारों तक विस्तारित की जायेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें