Patna : बिहार की राजनीति में अभी से चुनावी रंग देखने को मिल रहा है. राजनीतिक दल बयानबाजी कर एक-दूसरे को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. लालू यादव के ‘दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है. उन्होंने बिहार और केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने का दावा करते हुए लालू यादव पर हमला हुआ. मांझी ने कहा कि अगर आपको इस बात से जलन हो रही हो तो खादी मॉल में जलन कम करने वाला लोशन मिलता है, उसको लगाइये.
परम आदरणीय @laluprasadrjd जी
वैसे तो आप कोई भविष्य वक्ता नहीं ही हैं।
लेकिन एक जानकारी रख लिजिए।
वर्ष 2005 में आपके सामने ही बिहार में भाजपा NDA गठबंधन की सरकार बनी।
साल 2010 में तो आपके सामने ही आपका सुपड़ा साफ़ करते हुए भाजपा गठबंधन वाली NDA सरकार बनी।
वर्ष 2014 में तो आपके…— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) February 14, 2025
साल 2010 में आपके सामने ही राजद का सुपड़ा साफ हुआ
हम के प्रमुख जीतन राम मांझी परम ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि आदरणीय लालू प्रसाद जी वैसे तो आप कोई भविष्य वक्ता नहीं ही हैं. लेकिन एक जानकारी रख लिजिये. वर्ष 2005 में आपके सामने ही बिहार में भाजपा एनडीए गठबंधन की सरकार बनी. साल 2010 में तो आपके सामने ही आपका सुपड़ा साफ करते हुए भाजपा गठबंधन वाली एनडीए सरकार बनी. वर्ष 2014 में तो आपके सामने ही केंद्र में भाजपा एनडीए सरकार बनी.
लालू ने कहा था-दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा
केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा कि आजतक बिहार और केंद्र में भाजपा एनडीए की ही सरकार है और आगे भी रहेगी. वैसे यदि इस बात से जलन हो रही हो तो हमारे खादी मॉल में जलन में काम करने वाला अच्छा लोशन मिलता है आप उपयोग कर सकतें हैं. बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘ऐसे ही भाजपा सरकार बना लेगी? हमलोग के यहां रहते हुए? जनता अब बीजेपी वालों को अच्छे से जान चुकी है. बता दें कि लालू यादव ने भाजपा के सरकार बनाने के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. “क्या वे ऐसे ही सरकार बना लेंगे? जनता अब बीजेपी को भली-भांति जान चुकी है.