NewDelhi : राहुल गांधी ने कहा कि ड्रोन ने युद्ध के मैदान में अभूतपूर्व तरीके से युद्धाभ्यास और संचार के लिए बैटरी, मोटर और ऑप्टिक्स का संयोजन कर युद्ध में क्रांति ला दी है. बता दें कि राहुल गांधी की ड्रोन उड़ाते हुए एक तस्वीर सामने आयी है. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, ड्रोन केवल एक तकनीक नहीं हैं. यह एक मजबूत औद्योगिक प्रणाली द्वारा उत्पादित निचले स्तर के नवाचार हैं.
Drones have revolutionised warfare, combining batteries, motors and optics to manoeuver and communicate on the battlefield in unprecedented ways. But drones are not just one technology – they are bottom-up innovations produced by a strong industrial system.
Unfortunately, PM… pic.twitter.com/giEFLSJxxv
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 15, 2025
पीएम मोदी एआई पर टेलीप्रॉम्प्टर भाषण देते हैं
राहुल गांधी ने लिखा, दुर्भाग्य से पीएम मोदी इसे समझने में असफल रहे हैं. जबकि वह एआई पर टेलीप्रॉम्प्टर भाषण देते हैं. कहा, हमारे प्रतिस्पर्धी नयी तकनीकों में महारत हासिल कर रहे हैं. भारत को खोखले शब्दों की नहीं बल्कि मजबूत उत्पादन आधार की जरूरत है. भारत के पास अपार प्रतिभा, पैमाना और प्रेरणा है. राहुल ने लिखा, हमारे पास एक स्पष्ट दृष्टिकोण होना चाहिए. अपने युवाओं को रोजगार देने और भारत को भविष्य में ले जाने के लिए वास्तविक औद्योगिक कौशल का निर्माण करना चाहिए.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3