Ranchi : झारखंड में साइबर अपराधियों ने एक नया खेल शुरू किया है, जिसमें वे फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं. ताजा मामले में साइबर अपराधियों ने झारखंड के कृषि विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर 1523 पदों पर भर्ती का फर्जी विज्ञापन जारी किया है.
फर्जी वेबसाइट पर तीन पदों के लिए निकाली गयी वैकेंसी
फर्जी वेबसाइट (link unavailable) पर नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी, झारखंड के नाम पर तीन पदों पर भर्ती की सूचना दी गयी है. इन पदों में ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (BTM), असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर (ATM) और असिस्टेंट क्लर्क शामिल है.
जानें असली और फर्जी वेबसाइट में क्या है अंतर
फर्जी और असली वेबसाइट देखने में एक जैसी लगती है, लेकिन इसमें कुछ अंतर है. असली वेबसाइट पर केवल झारखंड सरकार का लोगो दाईं ओर होता है. जबकि फर्जी वेबसाइट पर बाईं ओर झारखंड सरकार का लोगो है. जबकि दाईं ओर अशोक स्तंभ भी है.
साइबर अपराधियों का मकसद
साइबर अपराधियों का मकसद लोगों को ठगना है. वे फर्जी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी मांग रहे हैं. जनरल और ईडब्ल्यूएस के लिए 300 रुपये, ओबीसी और ईबीसी के लिए 250 रुपये और एससी और एसटी के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क रखे गये हैं.
झारखंड समेति ने लोगों को किया आगाह
झारखंड समेति ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की भर्ती सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट और अखबारों में प्रकाशित होती है. किसी फर्जी वेबसाइट (link unavailable) पर प्रकाशित सूचना से गुमराह न हों और सतर्क रहें.