Kacch: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दौरान एक बार फिर कृषि कानूनों के मुद्दे पर बात. कच्छ में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्षी पार्टियां किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी हर शंका और समस्या का समाधान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- अच्छी खबरः CBSE मार्कशीट से फेल शब्द हटा, 10वीं,12वीं की परीक्षा में स्टूडेंट्स नहीं होंगे फेल
लंबे समय से कृषि कानूनों में संशोधन की हो रही थी मांग
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि लंबे समय से किसानों की भलाई कि लिए कृषि कानूनों में संशोधन की मांग हो रही थी. जिसपर पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया. हमने कृषि कानूनों में सुधार का बीड़ा उठाया और कृषि कानूनों में सुधार करते हुए नया कानून बनाया. केंद्र सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश कर रही है. विपक्ष बेवजह किसानों की जमीन हड़पे जाने का भय दिखा उन्हे भ्रमित करने में लगा है.
किसानों की शंका केंद्र सरकार करेगी दूर
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘मैं किसानों से कह रहा हूं कि उनकी हर शंका के समाधान के लिए सरकार तैयार है, किसानों का हित सरकार की प्राथमिकता है. हम किसानों की आय बढ़ाने के लिए फैसले ले रहे हैं. देश के हर कोने के किसान नए कानूनों के साथ हैं. जिसपर जो लोग भ्रम फैला रहे हैं और राजनीति कर रहे हैं, किसानों के कंधों पर रखकर बंदूकें चलाई जा रही हैं’.
इसे भी देखें-