5,514 लाभार्थियों को अब तक नहीं किया गया भुगतान
Ranchi : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 5,514 लाभार्थियों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है. इस योजना के तहत कक्षा 8 से 10 तक की छात्राओं को 2500 रुपये प्रति वर्ष और कक्षा 11-12 के लिए 5000 रुपये प्रति वर्ष दि/s जाने थे, ताकि वे अपनी शिक्षा जारी रख सकें.
प्रशासन की लापरवाही के कारण असफल
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे लिखा कि फंड की कमी के कारण कई किशोरियों को उनकी राशि नहीं मिल पाई है. बजट का सही तरीके से आवंटित नहीं किये जाने और प्रशासन की लापरवाही के कारण योजना पूरी तरह सफल नहीं हो पाई है.
राशि भुगतान नहीं होने से गरीब-जरूरतमंद छात्राओं का भविष्य प्रभावित
मरांडी ने कहा कि राशि भुगतान में देरी से गरीब और जरूरतमंद छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है. हेमंत सरकार की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रह गयी हैं. लाभार्थियों तक समय पर लाभ नहीं पहुंचने के कारण इसका उद्देश्य ही विफल हो गया है. उन्होंने राज्य सरकार को इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की, ताकि जरूरतमंद छात्राओं को उनका हक समय पर मिल सके.