Nitish Thakur
Goilkera (Chaibasa) : महाशिवरात्रि पर बुधवार को झारखंड के दूसरे बाबाधाम के नाम से मशहूर पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा स्थित महादेवशाल धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हजारों भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर में तड़के साढ़े चार बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी, जो देर शाम तक जारी थी. शाम तक 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की.
पोड़ाहाट एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी, बीडीओ विवेक कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर को फूलों व आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया था. दोपहर में पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शाम में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें : केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के 30 अप्रैल को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3