Telgadia (Bokaro) : बोकारो जिले के मरमसिया में शहीद चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल कमेटी, हुटुपाथर की ओर से गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का 94वां शहादत दिवस मनाया गया. संस्था के सदस्यों ने आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. किसान नेता जगन्नाथ रजवार ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद ने मात्र 14 वर्ष की आयु में अपनी जीविका के लिए नौकरी शुरू की थी. इसके एक साल बाद 15 वर्ष की आयु में उन्होंने काशी जाकर दोबारा शिक्षा प्रारंभ की. इसी दौरान वह घर-द्वार त्यागकर गांधीजी के असहयोग आंदोलन में कूद पड़े.
रजवार ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद के क्रांतिकारी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेने की जरूरत है. समारोह की अध्यक्षता हाबुलाल महतो ने व संचालन प्रदीप यादव ने किया. मौके पर उत्तम राय, रामलाल महतो, रमेश महतो, झरीलाल महतो, हराधन महतो, राघव रजक, मलय मुखर्जी, भोला महतो, मानिक महतो, दिलीप रजक,पशुपति सरदार, रंजित महतो, दिलीप महतो, सुबोध रजवार, संतोष महतो, मुकेश रजक, सीता राम महतो, राकुली महतो, भजहरि महतो आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : रोजाना करें एक कटोरी अनार का सेवन, मिलेंगे ये फायदे