Search

कार्तिक आर्यन की मां ने लगाई डेटिंग की खबरों पर मुहर,वीडियो वायरल

Lagatardesk : एक्टर कार्तिक आर्यन बीते कुछ समय से अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में खबर आई थी कि एक्टर पुष्पा 2 स्टार श्रीलीला को डेट कर रहे हैं. दरअसल हाल ही में श्रीलीला, कार्तिक की बहन डॉ कृतिका तिवारी की सक्सेस पार्टी में भी शामिल हुईं. इसी बीच कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की मां के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा है.
https://www.instagram.com/reel/DHDNMk3yZ78/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DHDNMk3yZ78/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Bollywood वातावरण (@bollywood.vatavaran)

">      
https://www.instagram.com/reel/DHBjRb_BKwv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DHBjRb_BKwv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Jaipur Squad (@jaipurssquad)

">  

कार्तिक को क्या कहकर ट्रोल किया नोरा ने

तो वही नोरा और कार्तिक के बीच यह मजेदार बातचीत IIFA 2025 अवॉर्ड्स में के दौरान हुई, जब कार्तिक फिल्म मेकर करण जौहर के साथ होस्ट कर रहे थे. हल्की-फुल्की बातचीत में करण ने नोरा से मजाक में पूछा कि क्या वह लंदन के लिए फर्स्ट क्लास में जाना चाहेंगी. जिस पर नोरा ने मजाकिया अंदाज में कहा, `क्या मैं आपके साथ जा रही हूं`. करण ने कहा कि नहीं कार्तिक के साथ. इस पर नोरा बोलीं, `क्या इस इंडस्ट्री में कोई ऐसा है जिसे आपने डेट नहीं किया है`. नोरा के ऐसा बोलते ही वहां मौजूद लोग हंस पड़े. इस पर कार्तिक ने कहा- वह बस सवाल ही तो पूछ रही है.    

श्रीलीला को कार्तिक आर्यन की मां ने बताया बेटी

  सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन की मां एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो श्रीलीला को अपनी बेटी बताती नजर आ रही हैं.आईफा अवॉर्ड के इस वीडियो में कार्तिक आर्यन की मां करण आर्यन से बात करती दिख रही हैं.वीडियो में कार्तिक आर्यन की मां कह रही हैं कि उनकी बेटी एक अच्छी डॉक्टर है. कार्तिक आर्यन की मां का ये वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है
Follow us on WhatsApp