NewDelhi : वित्त और राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडेय बाजार नियामक सेबी का चेयरमैन नियुक्त किये गये हैं. वह माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे. उनका कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है. कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय ने इससे संबधित विज्ञप्ति जारी की है. उसमें कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी पांडेय को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का चेयरमैन नियुक्त किया है.
#WATCH | Delhi: Newly-appointed SEBI chief Tuhin Kanta Pandey says, “The government has given the responsibility. I will go there and join…” pic.twitter.com/9QwuBrfXfK
— ANI (@ANI) February 28, 2025
तुहिन कांत पांडे मोदी सरकार में कई अहम पद संभाल चुके हैं
तुहिन कांत पांडेय की नियुक्ति पदभार संभालने की तिथि से शुरू में तीन साल या अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले हो, के लिए की गयी है. तुहिन कांत पांडे मोदी सरकार में कई अहम पद संभाल चुके हैं. तुहिन पांडे पूर्व में DIPAM (निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग) के सचिव थे. अली रजा रिजवी के रिटायरमेंट के बाद उन्हें DPE (लोक उद्यम विभाग) में भेजा गया. इसके बाद वे फाइनेंस मिनिस्ट्री में फाइनेंस सेक्रेटरी नियुक्त हुए थे.
बाजार में भारी गिरावट का सिलसिला है, निवेशकों के लाखों करोड़ों डूब गये हैं
तुहिन पांडे ऐसे समय में सेबी चीफ बनाये गये है, जब बाजार में भारी गिरावट का सिलसिला है और निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपए डूब गयेहैं. ऐसे में तुहिन पांडे की भूमिका काफी अहम हो जायेगी है. तुहिन पांडे को सेबी चीफ के लिए भारत सरकार के सचिव के बराबर सैलरी मिलेगी. सैलरी 5,62,500 रुपये हर माह मिलेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3