NewDelhi : पीएम नरेंद्र मोदी आज शनिवार को भारत मंडपम में आयोजित NXT Conclave 2025 में शामिल हुए. उन्होंने न्यूजएक्स वर्ल्ड के शुभारंभ पर हार्दिक बधाई दी. कहा कि इस नेटवर्क में हिंदी, अंग्रेजी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल शामिल हैं और आज यह वैश्विक हो रहा है. कार्यक्रम में आईटीवी मीडिया नेटवर्क के संस्थापक और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट, श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Addressing the NXT Conclave in Delhi. @nxt_conclave https://t.co/kdcwYCuxYU
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2025
अपने भाषण में पीएम ने विरोधियों पर करारा हमला बोला. कहा कि ब्रिटिश काल के कई अजीबो-गरीब कानून 75 साल तक चलते रहे. पीएम लुटियन जमात (दिल्ली के पॉश इलाके में रहने वाले लोग) और खान मार्केट गैंग कह कर विरोधियों पर बरसे. ब्रिटिश काल के पुराने कानूनों का जिक्र कर कथित आलोचकों द्वारा चुप्पी साधे रहने पर सवाल खड़े किया.
शादी में 10 से ज्यादा लोग नाचते तो पुलिस दूल्हे सहित सभी को गिरफ्तार कर सकती थी
इस क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने एक पुराने कानून का जिक्र करते हुए कहा कि एक ऐसा कानून था कि अगर शादी में 10 से ज्यादा लोग एक साथ नाचते तो पुलिस दूल्हे सहित सभी को गिरफ्तार कर सकती थी. लेकिन सभी चुप थे. हमने इन कानूनों को खत्म किया. प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, जिन्हें Public Interest Litigation (PIL) का ठेका मिला हुआ है और जो लोग हर मुद्दे पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पहुंच जाते हैं. उन्होंने इन दमनकारी कानूनों के खिलाफ कभी आवाज क्यों नहीं उठाई? तब इन्हें लोगों की स्वतंत्रता का ध्यान नहीं रहता था.
अगर यही कानून मोदी लाता तो सोचिए क्या होता?
पीएम ने कहा, अगर यही कानून मोदी लाता तो सोचिए क्या होता? सोशल मीडिया के ट्रोल्स अगर झूठ भी फैला देते तो ये लोग आग लगा देते, मोदी के बाल तक नोच लेते. लेकिन हमारी सरकार ने इस गुलामी के कानून को खत्म कर दिया. विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा, जो लोग खुद को बुद्धिजीवी करार देते हैं, वे ब्रिटिश काल के कानूनों पर चुप थे. हमारी सरकार ने गुलामी की मानसिकता से छुटकारा दिलाने का काम किया.
अंग्रेजों के 150 साल पुराने कानून ड्रामेटिक परफॉर्मेंस एक्ट की याद दिलायी
मोदी ने अंग्रेजों के 150 साल पुराने कानून ड्रामेटिक परफॉर्मेंस एक्ट की याद दिलायी. कहा कि अंग्रेज चाहते थे कि थिएटर और ड्रामे का इस्तेमाल उनके खिलाफ न हो. इस कानून में प्रावधान था कि सार्वजनिक जगह पर 10 लोग डांस करते मिल जायें तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. ये कानून हमारी सरकार ने हटाया.70 साल तक हमने कानून झेला.
पीएम ने कहा, पहले बांस काटने पर जेल हो जाती थी
पीएम ने कहा, मुझे उस समय की सरकारों के बारे में कुछ नहीं कहना, लेकिन मुझे लुटियंस जमात और खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य होता है. पीएम ने कहा, पहले बांस काटने पर जेल हो जाती थी. पहले की सरकारें ये समझने में नाकाम रहीं कि बांस, पेड़ नहीं होता. हमारी सरकार ने इस कानून को खत्म किया.
प्रयागराज एकता का महाकुंभ था, दुनिया हैरान रह गयी
पीएम मोदी ने कहा, 26 फरवरी को प्रयागराज में एकता का महाकुंभ संपन्न हुआ. दुनिया हैरान रह गयी कि आखिर करोड़ों लोग एक अस्थायी शहर में सिर्फ पवित्र स्नान के लिए कैसे आ सकते हैं? मोदी ने अपनी हालिया फ्रांस यात्रा का जिक्र किया. बताया कि भारत अब दुनिया के बड़े समिट्स की अगुआई कर रहा है.
AI आनेवाले समय में करोड़ों लोगों की जिंदगी बदल देगा
मुझे फ्रांस में को-होस्ट के रूप में AI समिट में शामिल होने का मौका मिला. कहा कि भारत ने G20 की अध्यक्षता करते हुए इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEEC) का खाका पेश किया. अफ्रीकन यूनियन को G20 का सदस्य बनाकर ग्लोबल साउथ की आवाज बुलंद की. पीएम मोदी ने कहा AI आने वाले समय में करोड़ों लोगों की जिंदगी बदल देगा. कहा कि AI के जरिए हेल्थ, एजुकेशन और एग्रीकल्चर में जबर्दस्त सुधार आ सकता है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3