Ranchi: यात्रियों को होली के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल की ओर से यह जानकारी दी गई है कि यात्रियों की सुविधा एवं होली के त्योहार पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 02883/02884 रांची-गोरखपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. 02883 रांची-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च 2025 (बुधवार) को रांची से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन सिर्फ एक दिन चलेगी.
वहीं 02884 गोरखपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन 14 मार्च 2025 (शुक्रवार) को गोरखपुर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन सिर्फ एक दिन चलेगी. इन ट्रेनों में 1 जेनरेटर यान का कोच, एसएलआरडी का 1 कोच, सामान्य श्रेणी के 4 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 6 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 7 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 2 कोच और वातानुकूलित प्रथम श्रेणी तथा वातानुकूलित 2-टियर संयुक्त का 1 कोच समेत कुल 22 कोच इस ट्रेन में होंगे.
इसे भी पढ़ें – लंदन हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, संजय भंडारी को तिहाड़ जेल में खतरा, ब्रिटेन नहीं करेगा भारत को प्रत्यर्पित
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3