Buxer : बक्सर में एक अनोखी शादी देखने को मिली. जिले के ब्रह्मपुर पंचायत के सोवा गांव में दूल्हा बारात लेकर कोई आम गाड़ी से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से पहुंचा. यह ना केवल गांव, बल्कि पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है. सोशल मीडिया पर भी यह शादी खूब सुर्खिया बटोर रही है. इतना ही नहीं जब हेलीकॉप्टर से बारात आई तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.
शादी को यादगार बनाने के लिए खर्च किये 14 लाख
ब्रह्मपुर नगर पंचायत निवासी संजय महतो के बेटे अमित कुमार की शादी कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव की सोनी कुमारी से 1 मार्च को संपन्न हुई. शादी के बाद, दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर में उड़ गया. दूल्हे के परिवार ने इस शादी को यादगार बनाने के लिए करीब 14 लाख रुपये खर्च किए. हेलीकॉप्टर किराए पर मंगवाया गया था और गांव के मैदान में हेलीकॉप्टर लैंड करने के लिए हेलीपैड का निर्माण किया गया था.
अमित कुमार, जो ब्रह्मपुर नगर पंचायत के निवासी हैं, मुंबई में गूगल कंपनी में काम करते हैं और साथ ही उनका अपना बिजनेस भी है.