NewDelhi : राहुल गांधी ने आज बुधवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से हुई मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुलियों से बातचीत का वीडियो साझा किया. राहुल गांधी ने अपनी वीडियो में बताया कि कुछ दिन पहले वे नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन गये थे. वहां कुली भाइयों से मिले. उन्होंने जानकारी दी कि कैसे सभी ने मिलकर भगदड़ वाले दिन लोगों की जान बचाने की हर संभव कोशिश की.
“किसी-किसी दिन खाने के भी पैसे नहीं होते। हम घर पर पैसे भेजें या खाना खाएं।” हमारे कुली भाई ऐसी मुश्किलों में जीने को मजबूर हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान इन लोगों ने अपनी जान जोख़िम में डालकर लोगों की मदद की, लेकिन इनकी आवाज़ नहीं सुनी जा रही।
मैं इनकी मांगों को… pic.twitter.com/s8YGzoVYE7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 5, 2025
15 फरवरी को रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गयी थी
याद करें कि 15 फरवरी को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गयी थी. स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ी इसके अलावा अन्य यात्री भी थे. खबरों के अनुसार दो ट्रेनों के लेट होने के कारण भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गयी, जिस कारण वहां भगदड़ मच गयी थी.
भगदड़ के दौरान कुलियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद की
राहुल ने कहा, रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के दौरान कुलियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद की. लेकिन उनकी (कुलियों) आवाज सुनने वाला कोई नहीं है. वे आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. कहा कि हम उनके अधिकारों के लिए लड़ेंगे. राहुल गांधी ने कुलियों की तारीफ करते हुए कहा, चाहे लोगों को भीड़ से निकालने की बात हो या घायलों को एंबुलेंस और प्रशासन तक पहुंचाना हो. मृतकों के शवों को बाहर निकालने के लिए शारीरिक क्षमता, ठेले का उपयोग करना हो या अपनी जेब से पैसा खर्च करना हो, उन्होंने हर संभव यात्रियों की मदद की.
मैं दिहाड़ी मजदूरी करनेवाले इन भाइयों की संवेदना देखकर प्रभावित हूं
राहुल ने कहा, मैं दिहाड़ी मजदूरी करनेवाले इन भाइयों की संवेदना देखकर प्रभावित हूं. वे आर्थिक कठिनाइयों में जी रहे हैं, लेकिन उनमें जोश और सद्भावना की कमी नहीं है. उन्हें मदद की जरूरत है. मैं निश्चित रूप से उनकी मदद के लिए हर संभव कोशिश करूंगा. सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट में राहुल ने ने एक कुली के हवाले से लिखा, किसी-किसी दिन खाने के भी पैसे नहीं होते. हम घर पर पैसे भेजें या खाना खायें. हमारे कुली भाई ऐसी ही कठिनाइयों में जीने को विवश हैं. मैं उनकी मांगें सरकार के समक्ष रखूंगा. उनके अधिकारों के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3