Pathargama (Godda) : गोड्डा जिला उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गायछांद गांव छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब व शराब निर्माण की सामग्री बरामद की है. घटना गुरुवार देर रात की है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने गांव के बाहर खाली मकान में छापेमारी कर नकली शराब के धंधे का भंडाफोड़ किया. वहां पेटी में भरकर शराब बाहर भेजने की तैयारी थी. मकान की तलाशी लेने पर 60 पेटी नकली शराब बरामद की गई. जब्त शराब की कुल मात्रा 540 लीटर बताई जा रही है. इसके साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाला कई जरकिन में भरा करीब 430 लीटर स्प्रिट, शराब की बोतल के दो हजार ढक्कन, विभिन्न ब्रांडों के लेबल, खाली बोतलें व अन्य सामान जब्त किए गए हैं.
टीम के पहुंचने से पहले ही धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि होली के मद्देनजर शराब की खपत बढ़ जाती है. निकटवर्ती बिहार में शराबबंदी की वजह से धंधेबाज अवैध तरीके से शराब की सप्लाई बिहार के शहरों में करते हैं. उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा..