Katihar : रील्स बनाने के चक्कर में लोग पशु के साथ क्रूरता करने से भी बाज नहीं आ रहे. ये कटिहार का है, जहां चार लड़कों ने कुत्ते की पूंछ काट दी और इसका वीडियो इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल यानी PETA ने ईमेल के जरिए पुलिस से शिकायत की है और इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पेटा ने साथ में इसका वीडियो भी अटैच किया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान भी कर ली है.
आरोपी युवक की पहचान हुई
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक प्राणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. प्रथम दृष्टया वह नाबालिग प्रतीत हो रहा है. उसके मोबाइल नंबर की जानकारी भी पुलिस को मिल चुकी है. PETA द्वारा भेजी गयी सूचना के आधार पर प्राणपुर थाने को प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपी युवक को हिरासत में लेने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कुत्ते की पूंछ काटने का वीडियो वायरल
दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 4 युवक नजर आ रहे हैं. तीन युवकों ने कुत्ते को पकड़ रखा है, जबकि एक युवक धारदार हथियार से उसकी पूंछ काट रहा है. इसके बाद वह युवक हाथ में कुत्ते की पूंछ लेकर दिखाता नजर आता है.