Raipur : छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े कथित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम आज सोमवार को सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित घर पर छापेमारी कर रही है. इसके अलावा दोनों से जुड़े लोगों के कुल 15 ठिकानों की भी ईडी तलाशी ले रही है.
VIDEO | ED raids Congress leader Bhupesh Baghel's premises in Bhilai as part of a money laundering investigation against his son – Chaitanya Baghel – in an alleged liquor scam case.
Chaitanya Baghel shares the Bhilai accommodation with his father and hence the premises are being… pic.twitter.com/AdUWic1y26
— Press Trust of India (@PTI_News) March 10, 2025
पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास चल हो रहा, तो यह गलतफहमी है
इस छापेमारी को लेकर भूपेश बघेल के ऑफिस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सात वर्षों से चल रहे झूठे केस को जब अदालत ने बर्खास्त किया, तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई वाले घर में आज सुबह प्रवेश किया है. अगर कोई इस षड्यंत्र के जरिए पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.
सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है.
अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.
-…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 10, 2025
जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने रेड करवा दी : पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि आज सुबह से भिलाई में भूपेष बघेल जी के घर पर ED की रेड जारी है. विपक्षी नेताओं के साथ ऐसा करना बीजेपी की परंपरा बन चुकी है. आज से संसद सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने रेड करवा दी. लेकिन हम डरेंगे नहीं.
आज सुबह से भिलाई में @bhupeshbaghel जी के घर पर ED की रेड जारी है।
विपक्षी नेताओं के साथ ऐसा करना BJP की परंपरा बन चुकी है।
आज से संसद सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए BJP ने रेड करवा दी।
लेकिन हम डरेंगे नहीं.. ✊pic.twitter.com/iD11cqm4E4
— Congress (@INCIndia) March 10, 2025
शराब सिंडिकेट ने की 2,100 करोड़ से अधिक की हेराफेरी
ईडी का दावा है कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ है. शराब सिंडिकेट ने कथित तौर पर 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की है. इस मामले में कई राज्य सरकार के अधिकारियों और व्यापारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
जांच एजेंसी ने मई 2024 में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर समेत कई आरोपियों की लगभग 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था, जिसकी कीमत 205.49 करोड़ रुपये थी.
बता दें कि ईडी छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जांच कर रही है और इस संबंध में एसीबी में FIR भी दर्ज की गई है. ईडी ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में आईएएस अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट ने इस घोटाले को अंजाम दिया.