- बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने मजदूर की पीट-पीटकर कर दी हत्या
Latehar : लातेहार में बीते आठ मार्च को मजदूर की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने इस घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में विनोख कुमार सिंह, कमलेश सिंह, अखलेश सिंह और अमरेश सिंह शामिल हैं.
बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने मजदूर की पीट-पीटकर कर दी हत्या
बता दें कि सदर थाना क्षेत्र स्थित गोव गांव में शनिवार रात में ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक की पहचान सलीम खान (40 वर्षीय) के रूप में हुई है और वह मध्य प्रदेश के दतिया का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार, वह तीन महीने पहले ही पूरे परिवार के साथ लातेहार के गोवा गांव आया था और गोविंद प्रसाद साहू के ईंटा भट्ठे में काम कर रहा था.
गांव वालों का आरोप- सलीम ने बकरी चोरी करने की कोशिश की
गांव वालों का आरोप है कि सलीम खान गोवा गांव के देवकी सिंह, विनोद सिंह, अमरेश सिंह समेत अन्य लोगों के घरों में घुसकर बकरी चोरी करने का प्रयास कर रहा था. लेकिन घर वाले जाग गये और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनने के बाद ग्रामीण वहां जमा हो गये और पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने झूठे आरोप में भाई की पीट-पीटकर मार डाला : जमील खान
हालांकि सलीम खान के भाई जमील खान का कहना है कि ग्रामीणों ने झूठे आरोप में उसके भाई को पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसका कहना है कि सलीम गोवा गांव शराब पीने गया था, ना कि बकरी चोरी करने.