Lagatardesk : सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ रिलीज को तैयार है . हाल ही में मेकर्स ने शूटिंग खत्म होने के बाद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म के अहम किरदारों की झलक दिखाई गई है.
सन पिक्चर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘कुली’ के बारे में अपडेट शेयर किया है. साथ ही फिल्म सेट से एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें रजनीकांत, नागार्जुन, श्रुति हासन समेत कई अहम किरदार नजर आ रहे है. इस वीडियो को साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, यह कुली के लिए एक शानदार रैप है.
View this post on Instagram
“>
बता दे की ‘कुली’ की शूटिंग पिछले साल जुलाई में शुरू हुई थी. तो वहीं इस फिल्म में आमिर खान कैमियो रोल में होंगे. वहीं पूजा हेगड़े पहले ही फिल्म में एक डांस अपीयरेंस करेंगी . सन पिक्चर्स बैनर तले निर्मित ‘कुली’ तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज होगी.
‘कुली’ के अलावा रजनीकांत नेल्सन दिलीपकुमार की आगामी फिल्म जेलर 2 में भी नजर आएंगे. आगामी सीक्वल जेलर का फॉलो-अप होगा, जिसमें रजनीकांत ‘टाइगर’ मुथुवेल पांडियन की अपनी भूमिका को दोहराएंगे.