Ranchi: झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान गुरुवार को डॉ इरफान अंसारी ने विपक्ष को निशाने पर रखा. सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि जब मैं एमबीबीएस की डिग्री लेकर आया हूं. उस डिग्री को एमसीआइ क्लीयरेंस देती है. मैं इसे सार्वजनिक कर सकता हूं. लेकिन पीएम मोदी, निशिकांत दूबे और स्मृति इरानी का सर्टिफिकेट भी सार्वजिक किया जाए. इसके बाद भाजपा विधायकों ने इस पर एतराज जताया और सदन से वॉक आउट किया. इरफान अंसारी ने रघुवर दास सरकार के समय की स्वास्थ्य सुविधाओं की खामियों को अखबार की कटिंग के माध्यम से गिनाया.
इसे भी पढ़ें – रातू रोड ऑटो स्टैंड पर बढ़ी वसूली के खिलाफ ऑटो चालक महासंघ ने जताया विरोध
बाबूलाल को निशाने पर लिया, कहा – बाबूलाल ने कमजोर नींव रखी
अपने भाषण के दौरान इरफान अंसारी ने बाबूलाल को निशाने पर लिया. कहा कि अगर झारखंड नहीं होता तो बाबूलाल का उदय नहीं होता. सीपी बाबू भी यहां नहीं होते. बाबूलाल को झारखंड को संवारने का मौका मिला था. लेकिन नींव ही कमजोर रखी. जबकि साथ बने राज्य उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ आगे बढ़ गए. अब ये खामियां दिखा रहे हैं. सीपी सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि बाबूलाल के बगल में जो बैठे हैं, उनसे बचना है. कब क्या कहेंगे पता नहीं चलता. समाज को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं.
चंपाई सोरेन ने धोखा दिया
इरफान ने कहा कि चंपाई सोरेन ने धोखा दिया. पीठ पीछे वार किया. राम को हनुमान से जुदा करने का प्रयास किया. हनुमान कभी राम से जुदा नहीं हो सकता. एक समय मैं राजनीतिक चक्रव्यूह में फंस गया. मुझ पर घिनौने आरोप लगे. मैं नौ-छह नहीं जानता. उस जगह पर दुबारा वापस आया. सीएम ने अपने हुनुमान पर भरोसा किया. मेरे तीसरी बार विधायक बनने का श्रेय कल्पना भाभी को जाता है. चुनाव के दौरान हमारे खिलाफ घिनौने आरोप लगाए गए. कल्पना भाभी नहीं होती तो आज मैं यहां नहीं होता. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश असम के लोग 10-10 हेलीकॉप्टर उड़ाए. पर पब्लिक जुट नहीं पाई.
6500 करोड़ का रिडेवलपमेंटः इरफान
इरफान अंसारी ने कहा कि 6500 करोड़ से रिम्स का रिडेवलपमेंट होगा. 2200 बेड की क्षमता को बढ़ाकर 3500 किया जाएगा. 5000 क्षमता का ओपीडी हॉल बनेगा. यूजी और पीजी स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल बनेगा. डॉक्टरों के लिए फ्लैट बनाया जाएगा. मंत्री ने बीजेपी के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि लगाइये 108 नंबर पर फोन और एम्बुलेंस बुलाईए. क्या मुसलमान होना पाप है. इस समाज को नीचा दिखाने का काम बीजेपी कर रही है.
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूचना के तहत पूछा कि डाकिया योजना के तहत लिट्टीपाड़ा में 2023 से पहाड़िया जनजाति को राशन नहीं मिला है. इसके पीछे क्या कारण है और दोषी अधिकारियों पर कारवाई करने की आवश्यकता है. विधायक प्रदीप यादव ने ब्लड बैंक में ब्लड की कमी पर चिंता जताई. ब्लड डोनर को 25 रुपया के स्थान पर 100 रुपया देने की मांग करते हुए ब्लड डोनर कार्ड देने की मांग की.
नवीन जायवाल ने कहा कि नगड़ी प्रखंड में सीएचसी नहीं है स्वास्थ्य विभाग अनुबंधकर्मी के भरोसे चल रहा है, यह अबुआ सरकार कब तक बबुआ बनाएगी. 108 डायल कर एम्बुलेंस बुलाकर देख लीजिए कब आता है.
इसे भी पढ़ें –आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी : बीसीसीआई ने टीम इंडिया पर पैसों की बारिश की, 58 करोड़ का नकद इनाम