Bermo: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान लेते ही बेरमो अनुमंडल में हलचल तेज हो गयी है. मामले में बोकारो एसपी ने तत्काल पेंक थाना के एक सव इंस्पेक्टर सहित दो सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. यह पूरा मामला पेंक थाना की पुलिस के द्वारा एक अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति की पिटाई किये जाने का है. इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने जांच के आदेश दिए थे और उचित कार्रवाई करते हुए सूचित करने को कहा था. मुख्यमंत्री का आदेश मिलते ही मंगलवार को बोकारो एसपी ने बेरमो एसडीपीओ को जांच का आदेश दे दिया.
इसे भी देखें …
इसे भी पढ़ें- लातेहार में पुलिस और उग्रवादी के बीच मुठभेड़, एक उग्रवादी ढेर, एके-47 बरामद
जांच करने पेंक थाना पहुंचे बेरमो एसडीपीओ
बेरमो के एसडीपीओ ने पेंक थाना पहुंचकर जांच पड़ताल की और रिपोर्ट बोकारो एसपी को सौंप दिया. बेरमो के एसडीपीओ एसएस झा ने बताया कि जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया में मामले में पुलिस के जवानों का दोष प्रतीत होता है. लिहाजा तफ्तीश के आधार पर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह, सिपाही अमित कुमार पंजियार और राजकुमार मंडल को निलंबित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- किसानों से बात करने के लिए मोदी को दिल्ली से 1200 किमी दूर क्यों जाना पड़ा!
क्या है मामला
पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के धवैया ग्राम निवासी बंशी मांझी शनिवार की देर शाम आईईएल कंपनी गोमिया से काम कर घर लौट रहा था. वह जब पेंक थाना के बूढ़गड्ढा मोड़ पहुंचा तो वहां पहले से ही पेंक थाना की पेट्रोलिंग पार्टी खड़ी थी. बंशी मांझी ने बताया कि पुलिस आने जाने वालों की चेकिंग कर रही थी. उनकी भी जांच की. जांच के दौरान दोनों में वादविवाद हुआ और पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसके नाक में गंभीर चोट लग गयी. घटना के बाद बंशी मांझी को परिजनों ने आईईएल स्थित आर्डियर अस्पताल में भर्ती कराया है. आर्डियर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- यहां दिखी प्रचलित फिल्म ‘विवाह’ की कहानी रियल लाइफ में
ट्वीट पर दी थी जानकारी
झारखंड जनाधिकार महासभा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बंशी मांझी की पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने की शिकायत की थी. जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी को जांच कर कार्रवाई करते हुए सूचित करने का आदेश दिया था. इसके साथ ही मंत्री चंपई सोरेन ने भी इसे गंभीरता से लिया था और उन्होंने भी डीजीपी को जांच के आदेश दिए थे.
इसे भी पढ़ें- फेशियल योग से कंट्रोल करें थायरॉइड की समस्या