Dilip Kumar
Chandil : रांची के सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 28 सड़कों के निर्माण की अनुशंसा की है. इन सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जाएगा. इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र का सीधा जुड़ाव मुख्य पथों से हो सकेगा. रक्षा राज्य मंत्री ने 28 सड़कों के निर्माण के अनुशंसा करते हुए ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के सचिव को पत्र लिखाकर इन सड़कों की उपयोगिता बताई है.
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि ये महत्वपूर्ण सड़कें हैं, जिनके माध्यम से ग्रामीण जनता मुख्य संपर्क सड़क से जुड़ सकेगी. ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों का जाल बिछ रहा है. इससे न सिर्फ लोगों का आवागमन सुगम हुआ है, बल्कि ग्रामीण जनता का जीवन भी बेहतर हुआ है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही इन सभी सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिलेगी और कार्य का शुभारंभ होगा.
रक्षा राज्यमंत्री ने इन सड़कों की अनुशंसा की है
रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने जिन सड़कों के निर्माण की अनुशंसा की है, उनमें आरआईओ रोड से मोडागरा, आरईओ रोड से रूपाडीह, आरईओ रोड से केंदडीह, आरआईओ रोड से कुलटांड़, आरईओ रोड से सिमलगोड़ा, आरईओ रोड से तिलायटांड़, आरआईओ रोड से जरियाबान, आरईओ रोड से बांधडीह, आरसीडी रोड से पूरनापानी, आरईओ रोड से होदागोड़ा, आरईओ रोड से बांधडीह, आरआईओ रोड से सालटांड़, आरईओ रोड से माझीडीह, आरआईओ रोड से जरदा, आरआईओ रोड हेंसाकोच से जहिरडीह, आरआईओ रोड हेंसाकोच से मातकमबेड़ा, आरआईओ रोड हेंसाकोचा से सोसोडीह, आरआईओ रोड टुरु से परसुडीह, एनएच 33 से करुवेरा, आरईओ रोड धुनाबुरु से छतरडीह, आरआईओ रोड से पहाड़धार, एनएच 33 से घघारी, आरईओ रोड से कर्लाबेरा, आरईओ रोड दुलमीडीह से महतो टोला, आरईओ रोड कुटाम से आदिवासी टोला, आरईओ रोड सलगाडीह से पलासडीह, आरआईओ रोड दालग्राम से हूरलूंग, आरईओ रोड कूटम से बांधडीह की सड़क शामिल है.
यह भी पढ़ें : Chandil : ग्रामीणों ने अवैध बालू परिचालन के खिलाफ सड़क पर उतरकर रोका हाइवा, पुलिस का दावा- चंदा जुटा रहे थे