Ranchi: राजधानी में सरहुल पर्व की भव्य शोभायात्रा एक अप्रैल को केंद्रीय सरना स्थल, सिरमटोली पहुंचेगी. जबकि स्थल पर सुंदरीकरण का कार्य अभी भी अधूरा है. आनन-फानन में मार्बल बिछाने का काम किया जा रहा है, इसके बावजूद पूरा कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है. गौरतलब है कि 7 अप्रैल 2022 को केंद्रीय सरना स्थल के सुंदरीकरण योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था.
इस अवसर पर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, सांसद संजय सेठ, विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह और महापौर आशा लकड़ा भी मौजूद थीं. सरहुल राजधानी के आदिवासी समाज का प्रमुख त्योहार है और इसकी शोभायात्रा हजारों सरना धर्मावलंबियों की आस्था का केंद्र होती है. ऐसे में सुंदरीकरण कार्य अधूरा रहने से आदिवासी समाज में नाराजगी देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें – इंडियन एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन