Medininagar: रेहला के प्रसिद्ध सिद्धपीठ योगीवीर बाबा देवस्थल परिसर में श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण महायज्ञ सह 19वें मानस अधिवेशन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकला गया. कलश शोभायात्रा की शुरुआत भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के इकाई प्रमुख हितेंद्र अवस्थी, रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार व महायज्ञ समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर चंद्रवंशी ने भगवा झंडा दिखाकर की.
कलश शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ और जयघोष के बीच रेलवे स्टेशन, थाना चौक होते हुए कोयल नदी तट पहुंचा, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया. इसके बाद नगर भ्रमण करते हुये यात्रा वापस योगीबीर बाबा यज्ञशाला परिसर पहुंचा. जहां पूरे विधि विधान से कलश की स्थापना करायी गयी. मौके पर डॉ बीपी शुक्ला, डॉ डीपी शुक्ला, प्रमोद दीक्षित, ज्वाला गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – इंडियन एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन