Lagatardesk : एक्टर टॉम हॉलैंड की फिल्म ‘स्पाइडर मैन 4’ रिलीज को तैयार है. तो वहीं आज मार्लव स्टूडियो ने स्पाइडर मैन 4 के टाइटल और रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. तो वहीं इस फिल्म का निर्देशन डेस्टिन डैनियल क्रेटन ने किया है.
हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्रांपर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी – साथ ही इसके कैप्शन में लिखा-‘मार्वल स्टूडियोज ‘स्पाइडर मैन ब्रांड न्यू डे, 31 जुलाई 2026 को रिलीज होने जा रही है.
Spider-Man: Brand New Day 🕷️ July 31, 2026. pic.twitter.com/CxSguPPIeU
— Sony Pictures (@SonyPictures) April 1, 2025
“>
स्पाइडर मैन 4 और पीटर का रोल
स्पाइडर मैन 4 पीटर पार्कर का नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है.करेगी. टॉम हॉलेंड स्पाइडर मैन के रोल में होंगे. टॉम को पिछली बार फिल्म अन्चार्टेड में देखा गया था.वहीं, एक इंटरव्यू में टॉम हॉलेंड ने कहा, मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं आपके साथ नहीं था, मैं एक फिल्म की शूटिंग के लिए देश से बाहर हूं, हमारे लिए यह एक बड़ी शुरुआत है.
#SpiderMan4 being discussed!#Spiderman director Destin Daniel Cretton takes the stage
His sons first word – Spider-Man 🙂
the impact and importance and love of this character.WILL BE CALLED – #SpidermanBrandNewDay
WILL BE RELEASED – July 31 2026#Cinemacon #Marvel #Sony pic.twitter.com/de2bBVWH4V
— Coy Jandreau (@CoyJandreau) April 1, 2025
“>
फैंस के बीच खुशी की लहर
स्पाइडरमैन 4 की खबर मिलते ही अब इस फ्रेंचाइजी के फैंस के चेहरे पर बड़ी मुस्कान आ चुकी है. इस पर एक यूजर ने लिखा है. अब आएगा खेल में असली मजा’.दूसरे यूजर ने लिखा बहुत शानदार है’. तीसरा यूजर लिखता है, इंतजार लंबा हो गया’. चौथा यूजर लिखता है, मैं तैयार हूं. स्पाइडर मैन 4 की अपडेट से फैंस के बीच अलग लेवल की एक्साइटमेंट दिख रही है.