Godda : गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट में यात्रियों को लेकर आए टोटो चालक की ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी. घटना रविवार देर शाम की है. बताया गया कि रामनवमी पर बिहार के बौसी से कुछ लोगों को लेकर टोटो चालक मनोज सिंह अपनी गाड़ी से छोड़ने के लिए पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव आया हुआ था. वह यात्रियों को छोड़ वापस लौट रहा था. रास्ते में सतबंधा गांव के पास रुककर क्रिकेट मैच देखने लगा. इसी क्रम में उसने एक बच्चे से नाश्ता दुकान के बारे में पूछताछ की. बच्चे ने यह बात बड़े लोगों को जाकर बता दी. कुछ देर बाद नशे की हालत में करीब आधे दर्जन लोग आए और टोटो चालक को पीटने लगे.
किसी ने इसकी सूचना पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार को दे दी. इसके तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टोटो चालक को भीड़ से बचाया. मारपीट में चालक का सिर फट गया. पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई. टोटो चालक ने बताया कि समय पर पुलिस पहुंच गई अन्यथा उसके साथ अनहोनी हो सकती थी. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : सीएम से मिले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, एयर शो में शामिल होने का दिया न्योता