Ranchi: खुलेआम राइफल लेकर घूम रहे व्यक्ति एक कुत्ता को गोली मार दी. इस घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि तीन व्यक्ति एक साथ जा रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति के हाथ के रायफल है.
कुछ दूर चलने के बाद उसने सड़क किनारे कई कुत्ता को देखा और निशाना लगाकर कुत्ता के ऊपर रायफल से गोली चला दी. गोली लगते ही कुत्ते की मौके पर मौत हो गई. यह वीडियो रांची के टाटीसिल्वे का बताया जा रहा है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. हालांकि वायरल हुए इस वीडियो की लगातार न्यूज कोई पुष्टि नहीं करता हैं.
वहीं गोली चलाने का मामला सामने आने के बाद डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया. इसके बाद पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें –Trump tariffs सुलझाने की कवायद, एस जयशंकर ने मार्को रुबियो से चर्चा की