Dumka : दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र से पुलिस ने 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों के खिलाफ चार साल पहले तालझारी ठगी का मामला दर्ज हुआ था. तभी से वे फरार चल रहे थे. थाना प्रभारी अजय कुमार यादव ने बताया कि तालझारी थाने में कांड संख्या-17/20 के आरोपी संतोष मंडल को नोढिया गांव से, जबकि कांड संख्या-74/20 के आरोपी पिंटू मंडल को बुढ़कुरुवा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. दोनों के खिलाफ फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों के बैंक खाते से राशि उड़ाने का मामला दर्ज था.
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर पकड़ा गया. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे किये हैं. इसके आधार पर पुलिस अन्य साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : वक्फ संशोधन अधिनियम : केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर किया