Dumka : दुमका के सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू) में सत्र 2024-26 के लिए 4102 छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया. इनका नामांकन विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों और कॉलेजों में लिया है. सबसे ज्यादा 1593 नामांकन विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में, जबकि सबसे कम 90 नामांकन एएस कॉलेज में हुआ है. इसी प्रकार साहिबगंज कॉलेज में 1122, देवघर कॉलेज में 869 व गोड्डा कॉलेज में 428 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है.
विवि के पीजी केंद्रों में विषयवार नामांकन की बात करें तो हिंदी में 661, इतिहास में 491, अर्थशास्त्र में 424, राजनीति विज्ञान में 407, जूलॉजी में 315, अंग्रेजी में 299, गणित में 269, संताली में 233, भौतिकी में 198, भूगोल में 195, वाणिज्य में 139 और रसायनशास्त्र में 132 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है. इसी प्रकार बांग्ला में 5, भूविज्ञान में 7, दर्शनशास्त्र में 8, उर्दू में 13, संताल संस्कृति में 27, संस्कृत में 35, समाजशास्त्र में 54, मनोविज्ञान में 71 और बॉटनी में 76 छात्रों का नामांकन हुआ है.