Latehar : बालूमाथ थाना क्षेत्र के पंचफेड़ी मोड़ के पास शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को रौंद डाला. इस हादसे में लावागड़ा निवासी रमेश उरांव की मौके पर ही मौत हो गयी.
हादसे की खबर पाकर भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुटे और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. आक्रोशितों ने कोयला परिवहन में लगे एक हाइवा को भी आग के हवाले कर दिया, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया.
इधर घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी. कड़ी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को शांत किया और सड़क जाम हटवाया.
थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. बाइक सवार को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने और चालक को पकड़ने में जुटे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर कोयला लदे भारी वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से कोयला परिवहन पर सख्ती बरतने और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.