Ranchi : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की टीम 14 मार्च को गिरिडीह में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले की जांच करने पहुंची है. आयोग की टीम दो दिनों से इलाके में कैंप कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
आयोग के सहायक रजिस्टार गौतम कुमार और इंस्पेक्टर यति प्रकाश ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान टीम ने डीसी और एसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली.
आयोग के अधिकारियों ने हिंसक झड़प में जिनकी दुकानों को जलाया गया था, उनसे भी बातचीत की. साथ ही जिनके घरों पर पथराव हुआ था, उनसे भी घटना के बारे में पूछा.
बता दें कि गिरिडीह में 14 मार्च को होली का जुलूस निकाला गया था. जैसे ही जुलूस घोडथंबा ओपी क्षेत्र में पहुंची तो दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया. इसके बाद दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी थी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया.
इसके बाद आक्रोशितों ने कई दूकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. इस झड़प में कई लोग घायल हो गये थे. हालात को सामान्य करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.