LagatarDesk : देश भर की यूपीआई सर्विस आज शनिवार दोपहर अचानक से ठप हो गयी है. इसकी वजह से लाखों यूजर्स को पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पेटीएम, गूगल पे और फोन पे सहित अन्य ऐप के जरिये पेमेंट नहीं हो पा रहा है. इस आउटेज का असर एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई जैसे बड़े बैंकों की यूपीआई सर्विस पर भी पड़ा है.
टेक्निकल समस्याओं को ट्रैक करने वाली वेबसाइट DownDetector के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे से यूजर्स को पेंमेंट करने में समस्या हो रही है. लोग क्यूआर कोड स्कैन तो कर पा रहे हैं, लेकिन पेमेंट पूरा नहीं हो पा रहा है. वहीं कुछ यूजर्स का पेमेंट प्रोसेस दिखा रहा था, लेकिन बाद में वह फेल हो जा रहा है.
गूगल पे से पेमेंट करने पर Something Went Wrong, Try Again Later आ रहा है. वहीं पेटीएम से पेंमेंट करने पर लिखा आ रहा है कि हम कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इस समस्या को जल्द ठीक करने की कोशिश की जा रही है. कृपया कुछ समय बाद दोबारा कोशिश करें. अगर हो सके तो पेटीएम आईडी में एरर का स्क्रीनशॉट भेज दें .
UPI की सर्विस ठप होने के बाद कई यूजर्स ने X और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्क्रीनशॉट और शिकायतें कर रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी पेमेंट ऐप की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Facing trouble with #GPay, #PhonePe or #Paytm?
You’re NOT alone — #UPI is down across India!
Users are flooding Downdetector with complaints.
Payments failing.#UPIDown #NPCI #DigitalIndia pic.twitter.com/MCboYX0hGB
— Rohit Prasad ✨ (@RohitPrasa41090) April 12, 2025
बता दें कि यूपीआई (Unified Payments Interface) भारत का सबसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसे NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने विकसित किया है. इसकी मदद से यूजर्स तुरंत एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, वो भी 24×7 और बिना किसी कैश या कार्ड के.