Ranchi : राज्य सरकार ने खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए धान खरीद की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ा दी है. अब किसान 30 अप्रैल तक अपनी फसल बेच सकेंगे. खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
सरकार का कहना है कि धान खरीद की समय सीमा बढ़ने से अधिक किसान धान खरीद का लाभ उठा सकेंगे. इससे किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए अधिक समय मिलेगा और वे अपनी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकेंगे.
अब तक धान खरीद की प्रगति :
- – अब तक 24 जिलों में कुल 34.07 लाख क्विंटल धान की खरीद हुई है, जो 60 लाख क्विंटल के लक्ष्य का लगभग 56.77 प्रतिशत है.
- – 2,47,836 किसानों ने ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण कराया है.
- – राज्य सरकार ने किसानों को अब तक कुल 524.29 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य की पहली किस्त के रूप में 340.31 करोड़ और दूसरी किस्त के रूप में 170.06 करोड़ रुपये शामिल है.
- – किसानों को बोनस के रूप में 13.91 करोड़ रुपये की राशि भी दी गयी है.